टीकमगढ़ । जिला पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने पुलिस लाइन परिसर में एक प्रेरणादायक संवाद कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों से सीधे संवाद किया। यह केवल एक औपचारिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि उन मासूम चेहरों के सपनों संघर्षों और संभावनाओं को समझने व सँवारने का एक मानवीय प्रयास था।
श्री मंडलोई ने बच्चों से नशे जैसी सामाजिक बुराई पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बड़ी संवेदनशीलता से समझाया कि नशा न केवल शरीर को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि यह व्यक्ति की सोच आत्मबल और पूरे परिवार के भविष्य को भी जड़ से हिला देता है। बच्चों को यह विश्वास दिलाया गया कि नशे से दूरी रखना ही सच्ची बहादुरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि हर बच्चा एक प्रतिभा है और सफलता पाने के लिए सबसे ज़रूरी है अपने समय का सदुपयोग नियमित अभ्यास और सकारात्मक सोच। बच्चों को खेल शिक्षा और जीवन में अनुशासन के महत्व को भी सरल और स्नेहिल भाषा में समझाया गया।
इस संवाद के दौरान कई बच्चों की आँखों में आशा की चमक दिखाई दी जैसे किसी ने उन्हें पहली बार यह विश्वास दिलाया हो कि उनका सपना सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।
यह पहल न केवल एक जागरूकता अभियान थी बल्कि बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें एक सुरक्षित स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने का एक संवेदनशील प्रयास भी थी।

