0 अस्थाई मेला कोतवाली का गुलाब त्रिपाठी को बनाया गया प्रभारी निरीक्षक
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षत में कीरत सागर तट पर कजली मेला महोत्व को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर ड्यूटी से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कजली मेला महोत्सव दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सुरक्षा के व्यापक स्तर पर पुलिस व्यवस्थापन किया गया है, सुरक्षा को अचूक बनाये रखने के लिये अस्थाई रुप से एक मेला कोतवाली जिसके प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी बनाये गये हैं साथ ही अस्थाई रुप से तीन चौकियां बनाई गयी है इसके अतिरिक्त सादे वस्त्रों (एलआईयू) में पुलिस बल को तैनात किया गया है। विभिन्न परिस्थितियों के लिये क्विक रिस्पांस टीम(क्यूआरटी) गठित की गयी है जो एलर्ट मोड में रहेंगी साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को रिजर्व के रुप में भी रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने बताया क अग्नि सुरक्षा से बचाव के लिए उच्च क्षमता वाले फायर टेंडर को एलर्ट मोड में रखा जायेगा, इसके अतिरिक्त जिले में याताताय व्यवस्था के लिए आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन किया गया है, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी महत्वपूर्ण प्वाइंटो में लगायी गयी है ।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके ड्यूटी प्वाइंट्स व उन प्वाइंट्स की संवेदनशीलता के विषय में आवश्यक जानकारियां प्रदान कर ब्रीफ कर निर्देशित किया गया कि सभी सतर्क रहें। अवांछनीय गतिविधि वाला कोई भी व्यक्ति आपकी नजर से बचना नहीं चाहिये, सभी अधिकारी, कर्मचारी एक दूसरे से समन्वय बना के रखें, जो भी कमियां पायी जाये उनसे उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराते हुये उन कमियों को दुरस्त कराना सुनिश्चित करेंगे, सभी अधिकारी, कर्मचारी जनता से मधुर व्यवहार करेंगे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर पायी गयी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।


