0 डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धुओं की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय उद्योग बंधुओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों द्वारा रैपुरा क्षेत्र तथा कबरई की क्रेशरों में विद्युत सप्लाई बधित होने का मुद्दा उठाया गया, इसके अलावा पेयजल, सड़क आदि समस्याओं से भी डीएम को उद्योग बंधुओं में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनने के बाद संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में व्यापारियों ने मुख्य रूप से रैपुरा क्षेत्र तथा कबरई स्थित क्रेशर मंडी में विद्युत सप्लाई ठीक न होने व महोबा कबरई के बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी के रोड को मोटरेबल बनाने, जिले में पड़ोसी राज्य से खनिजों के अवैध परिवहन तथा कबरई कस्बे में पेयजल की आपूर्ति से संबंधित प्रकरण को प्रस्तुत किया। इसके अलावा जिले के खनिज न्यास निधि से कराए गए कुछ कार्यों की गुणवत्ता खराब होने से भी डीएम को अवगत कराया। समस्याओं का अनुशरण करते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, एनएचएआई छतरपुर के उपस्थित साइट इंजीनियर, वरिष्ठ खान अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय) को प्रकरणों में समय सीमा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी नें अधिशाषी अभियंता एनएचएआई छतरपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि कबरई से महोबा को जोड़ने वाली सड़क के गड्ढे शीघ्र भरे जाएं। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रेशर से निकलने वाले जिन लोड वाहनों से गिट्टी, डस्ट सड़क पर गिरती है, ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रेशर मंडियों के पास अभियान चलाकर बिजली ब्रेकर लगवाई जाए। डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महोबा को निर्देशित करते हुए कहा कि राम कथा मार्ग व सुभाष चौकी मार्ग की नालियों की सफाई व्यवस्था की प्रगति फोटो सहित अगली बैठक से पहले प्रस्तुत की जाएं। बैठक का समन्वय उपायुक्त उद्योग महेशचंद्र सरोज तथा सहायक आयुक्त व्यापार कर प्रशांत राय द्वारा किया गया । बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश व अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा उद्यमी संगठन की तरफ से राम किशोर सिंह, रामजी गुप्ता आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
