0 एसपी ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की व्यापारियों से की अपील
शुभ न्यूज महोबा। आगामी त्योहार और चल रहे कजली मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर के संवेदनशील स्थानों, प्रमुख चौराहो का पैदल गश्त निरीक्षण किया। एसपी ने गश्त दौरान सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी के साथ जायजा लेते हुए यातायात प्रबंधन को लेकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही व्यापारियों से संवाद कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
गौरतलब है कि आगमी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस तथा धार्मिक पर्व चेहल्लुम के साथ साथ चल रहे ऐतिहासिक कजली मेले को देखते हुए नगर में लोगों का भारी हुजूम उमड़ रहा है। नगर के प्रमुख चौराहो, मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है, जिससे पर्व व कजली मेला सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। सोमवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करते हुए मेला स्थल, ऊदल चौक, आल्हा चौक, परमानंद चौराहा के अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाकों आदि पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था के बावत जानकारी और यातायात प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक ने ऐतिहासिक कजली मेला के दृष्टिगत भी मेले के आसपास की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उन्होंने पूर्ण मनोयोग और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा ने व्यापारी बंधुओं से भी संवाद किया और उनसे शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि पुलिस हर समय उनके साथ है और किसी भी स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
