टीकमगढ़ । पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतोषजनक निराकरण* में *मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान* प्राप्त किया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में दिनांक 06 अगस्त 2025 को सागर ज़ोन की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. हिमानी खन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के साथ पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों एवं सीएम हेल्पलाइन मॉनिटरिंग टीम को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित* किया गया।
आईजी डॉ. हिमानी खन्ना* ने अपने संबोधन में कहा:
यह सफलता आपकी टीम भावना, समर्पण और जनहित में किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है। अब हमारा लक्ष्य प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करना है।"
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा:
"टीकमगढ़ पुलिस की यह उपलब्धि टीम के हर सदस्य की अथक मेहनत और संवेदनशीलता का परिचायक है। हम सभी ने हर शिकायत को गंभीरता से लेकर उसके संतोषजनक समाधान तक कार्य किया।"
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम, *रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, ट्रैफिक प्रभारी कैलाश पटेल, समस्त *थाना/चौकी प्रभारी एवं सीएम हेल्पलाइन मॉनिटरिंग टीम* के सदस्य उपस्थित रहे।
यह गौरवपूर्ण उपलब्धि टीकमगढ़ पुलिस की जनसेवा के प्रति गहन प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह नागरिकों के विश्वास को और मजबूत करती है।

