टीकमगढ़। जिले की समाजसेवी संस्था मानवीय संवेदना समिति द्वारा नई ट्रेनों की मांग को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। बुधवार को समिति ने जिला न्यायालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया, जहां करीब 300 वकीलों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने कहा कि इस अभियान को हमारा पूरा समर्थन है। नई ट्रेनों के शुरू होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाएं विकसित होंगी।
एडवोकेट अशोक गोयल ने कहा कि मानवीय संवेदना समिति मानव सेवा और गरीब कल्याण की गतिविधियों से जुड़ी शीर्ष संस्था है। वर्तमान में टीकमगढ़ की रेल सुविधा सीमित है, यदि नई ट्रेनों की शुरुआत होती है तो हावड़ा, भोपाल और अजमेर जैसे बड़े शहरों तक आवागमन आसान होगा।
एडवोकेट संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि समिति की मांग पूरी तरह उचित है और भारत सरकार को बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए इन ट्रेनों को जल्द शुरू करना चाहिए।
आज के कार्यक्रम में देवेंद्र योगी, मनीराम कठैल, रमेश खरे, इरफान अहमद, स्वतंत्र जैन, रामचरण अहिरवार, अरविंद श्रीवास्तव, कल्लू विश्वकर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
*!! शुभ न्यूज़ टीकमगढ़ !!*
*मो +91 9424573863 !!*


