टीकमगढ़। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 24वीं पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी टीकमगढ़ द्वारा विश्राम गृह स्थित सिंधिया स्मृति उद्यान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला मंत्री विकास यादव के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद सुंदरकांड पाठ और प्रसाद वितरण के साथ श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि “स्व. माधवराव सिंधिया सच्चे जनसेवक थे। उन्होंने जीवनपर्यंत अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास के लिए कार्य किया। उनके विचार और कार्य हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।”
संयोजक विकास यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “माधवराव सिंधिया राजनीति के अजेय योद्धा थे। उन्होंने जनसंघ से जनसेवा की शुरुआत की और जीवन भर सफल राजनेता के रूप में कार्य किया। देश-प्रदेश के विकास में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।”
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अश्वनी चढ़ार, नगर मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, सावरकर मंडल अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता प्रजातंत्र गंगेले, जिला कार्यालय मंत्री शक्ति सिंह राय, मीडिया सह-प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित वैसाखिया, शिवचरण उटमालिया, शनि राजा, अंकित तिवारी, हिमांशु जैन, संस्कार रजक, विनय सिंह यादव, संग्राम सिंह, सूरज सेन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



