0 रोडवेज स्टाफ व यात्रियों को दिया गया सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण
शुभ न्यूज महोबा। अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के तहत लोगों के साथ सांकेतिक भाषाओं को साझा किया जा रहा है, जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को एक दिवसीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो महोबा के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में रोडवेज के महिला पुरुष कर्मचारियों के अलावा यात्रियों को साकेतिक भाषा के प्रशिक्षक ने टिप्स दिए, जिससे बधिर दिव्यागों से संवाद कर उनसे उन्हीं की भाषा में बात कर उनकी समस्याओं का निदान कर सके।
रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के अंतर्गत रविवार को एकदिवसीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम रोडवेज डिपो के सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर पुरुष एवं महिला बधिर प्रशिक्षकों ने डिपो के चालक परिचालक यात्रियों एवं स्टाफ को सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे प्रशिक्षण से क्रू एवं स्टाफ को मूक एवं बधिर दिव्यांगों से संवाद किए जाने में सुविधा मिलेगी। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण लेने वाले समस्त लोगों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
प्रशिक्षण दौरान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके चौबे ने कहा कि सांकेतिक भाषा का महत्व इसलिए है क्योंकि यह बधिर व्यक्तियों को संवाद करने, जानकारी तक पहुंचने और सामाजिक रूप से शामिल होने में सक्षम बनाती है, जिससे बाधाएं टूटती हैं और समावेशिता बढ़ती है। यह बधिर समुदाय की अपनी संस्कृति को संरक्षित करती है और सीखने वालों की संज्ञानात्मक क्षमताओं में भी सुधार करती है. सांकेतिक भाषा का ज्ञान रोडवेज कर्मचारियों के भी जरूरी है, जिससे सफर कर रहे बाधिक दिव्यांगों से संवाद कर उनकी बात समझ और समझा सके। इस मौके पर रोडवेज के चालक परिचालक, क्लर्क सहि तमाम यात्री मौजूद रहे। अंत में प्रशिक्षकों द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं केंद्र प्रभारी एमपी लखेरा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के आखिरी दिन रोडवेज सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
September 28, 2025
Tags

