टीकमगढ़। आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत कुंवरपुरा में नवदिशा सामाजिक संस्थान टीकमगढ़ के संचालक प्रदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में पेयजल एवं स्वच्छता समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच श्री वलुआ अहिरवार और संस्था समन्वयक विनोद खरे द्वारा सरस्वती पूजन के साथ की गई। विनोद खरे ने संस्था का परिचय देते हुए समिति के सदस्यों को समिति के उद्देश्य और गठन की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह समिति गांव में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने, साफ पानी उपलब्ध कराने और समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य करती है।
सेक्टर समन्वयक अमन श्रीवास्तव ने जल समिति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति के सदस्य समुदाय को जलकर जमा करने के लिए प्रेरित करें, जल वितरण व्यवस्था के रखरखाव की निगरानी करें और पंप ऑपरेटर द्वारा बनाए गए रजिस्टर की समय-समय पर जांच करें।
प्रशिक्षण के दौरान समिति के सभी सदस्यों को उनके कार्य, उद्देश्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में समिति सदस्य एवं संस्था कार्यकर्ता शेख शहवाज, माया और रामलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

