टीकमगढ़।बुंदेलखंड क्षेत्र की जनता को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मानवीय संवेदना समिति टीकमगढ़ ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। समिति लंबे समय से इस विषय पर हस्ताक्षर अभियान चला रही है, जिसके तहत आम नागरिकों की मांगों को संकलित कर सांसद के माध्यम से रेल मंत्री तक पहुँचाने की पहल की गई है।
समिति के प्रमुख मनीराम कठैल ने बताया कि मानवीय संवेदना समिति सदैव जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़े आंदोलन चलाती रही है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र रेल सुविधाओं के अभाव में आज भी पिछड़ा हुआ महसूस कर रहा है।
समिति के सदस्य इरफान अहमद ने कहा कि ललितपुर-टीकमगढ़-खजुराहो-महोबा रेल लाइन पर ट्रेनों की संख्या अत्यंत कम है, जिससे क्षेत्र की जनता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मेडिकल सुविधा, छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं में आने-जाने, व्यापारिक गतिविधियों, धार्मिक स्थलों की यात्रा और न्यायिक कार्यों के लिए भोपाल एवं अन्य बड़े शहरों तक की नियमित ट्रेन सेवा की सख्त आवश्यकता है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार शीघ्र ही रेल मंत्री से भेंट कर बुंदेलखंड की इस जनभावना को रखेंगे।
समिति की प्रमुख मांगें —
भोपाल से खजुराहो तक नई ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाए, जो खजुराहो से छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, विदिशा होते हुए भोपाल पहुँचे और शाम को वापसी इसी मार्ग से हो।
उज्जैन से हावड़ा तक नई ट्रेन चलाई जाए, जो भोपाल, विदिशा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, गया, पारसनाथ होते हुए हावड़ा तक जाए।
लखनऊ से अजमेर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाए, जो कानपुर, बांदा, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, कोटा, जयपुर होते हुए अजमेर पहुँचे।
जबलपुर से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए नई ट्रेन शुरू की जाए, जो कटनी, सतना, चित्रकूट, बांदा, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, दिल्ली, लुधियाना, पठानकोट होते हुए जम्मू तवी और कटरा पहुँचे।
खजुराहो-टीकमगढ़-ललितपुर-झांसी मेमू ट्रेन को ग्वालियर तक बढ़ाया जाए।
कार्यक्रम के दौरान मनीराम कठैल, इरफान अहमद, देवेंद्र योगी, स्वतंत्र कुमार जैन, रमेश खरे, विनोद राय, नरेंद्र जनता, बाली बुखारिया, राजू देहाती और कलू विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
समिति ने कहा कि यदि क्षेत्र की रेल सुविधाओं को लेकर जल्द ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा, ताकि बुंदेलखंड की आवाज केंद्र तक पहुँच सके।
शुभ न्यूज़ 9424573863

