टीकमगढ़। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर टीकमगढ़ पहुंचे। इस दौरान जिस दृश्य ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह था—गिरी पैलेस होटल के बाहर हुआ जोरदार स्वागत।
हेलीपेड से विवाह समारोह के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री की गाड़ी जैसे ही गिरी पैलेस होटल के सामने पहुंची, वहां मौजूद भीड़ और उत्साह देखते ही बन रहा था। पूर्व विधायक राकेश गिरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहले से ही मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद थे। समर्थकों द्वारा की गई पुष्पवर्षा, नारेबाजी और उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद को रोक नहीं पाए और गाड़ी से उतरकर सीधे होटल में पहुंचे।
होटल परिसर में पूर्व विधायक राकेश गिरी और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों ने नारे लगाते हुए दोनों नेताओं का स्वागत किया।
लोगों ने कहा कि टीकमगढ़ में ऐसा स्वागत कम ही देखने को मिलता है। समर्थकों की भीड़ और स्थानीय नेतृत्व की सक्रियता ने कार्यक्रम को खास बना दिया। मुख्यमंत्री ने भी उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
गिरी पैलेस पर हुआ यह भव्य स्वागत पूरे टीकमगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है।


