Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सीसीटीएनएस रैंकिंग में जिला पुलिस ने पाया छठवीं बार प्रथम स्थान

 


 सीसीटीएनएस रैंकिंग में पुलिस विभाग ने पाया छठवीं बार प्रथम स्थान शुभ न्यूज महोबा। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) योजना के अंतर्गत कार्य प्रदर्शन के आधार पर मुख्यालय तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश ने अक्टूबर 2025 के आंकड़ों के अनुसार जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जिले ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जिस पर पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले ने यह उपलब्धि लगातार छठवीं बार हासिल कर जनपद पुलिस की कार्य कुशलता, समस्या का त्वरित निस्तारण और तकनीकी दक्षता प्रमाण दिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीएनए एक एकीकृत ऑनलाइन प्रणाली है, जिसके माध्यम से किसी भी अपराध से संबंधित रिपोर्ट, विवेचना की अद्यतन स्थिति, आरोपियों की गिरफ्तारी, केस डायरी से लेकर चालान प्रस्तुत होने तक की सभी आवश्यक कार्रवाई ऑनलाइन दर्ज की जाती है। यह प्रणाली पारदर्शी, तीव्र और प्रभावी पुलिस कार्यप्रणाली का महत्वपूर्ण आधार है। सीसीटीएनएस रैंकिंग में शामिल प्रमुख पोर्टल इन सभी पोर्टलों पर श्रेष्ठ फीडिंग, समयबद्ध अपलोडिंग तथा सतत मॉनिटरिंग के आधार पर जिलों की रैंकिंग बनाई जाती है और अक्टूबर 2025 डेटानुसार जनपद को छवठीं बार प्रथम स्थान हासिल हुआ।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश नवीन अरोरा ने पुलिस अधीक्षक महोबाअपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह तथा सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का दायित्व निभा रहे कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी रहमान रशीद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यालय द्वारा टीमवर्क, उत्तरदायित्व व विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई और भविष्य में भी इसी मनोयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की गई है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad