टीकमगढ़। नगरपालिका के लक्कड़ खाना परिसर में किराए पर संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार पिछले छह वर्षों से बाउंड्रीवाल का मुख्य गेट टूटा हुआ है, जो निकल जाने के बाद आज तक पुनः नहीं लगाया गया। इसके कारण परिसर असुरक्षित बना हुआ है।
इसी तरह स्कूल के भवन और प्रांगण की स्थिति भी लगातार खराब होती जा रही है। लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका है। प्रबंधन का कहना है कि विद्यालय द्वारा नगरपालिका को किराया नियमित रूप से दिया जाता है, बावजूद इसके मूलभूत मरम्मत कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विद्यालय पक्ष ने बताया कि पिछले चार महीनों में तीन बार मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) को लिखित आवेदन दिए गए और कई बार मौखिक निवेदन भी किया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
विद्यालय प्रबंधन ने नगरपालिका प्रशासन से आग्रह किया है कि इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से आवश्यक मरम्मत एवं गेट की स्थापना का कार्य करवाया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा और शैक्षणिक गतिविधियाँ सुचारु रूप से संचालित हो सकें।


