लवकुशनगर में एलपीजी से चलित वाहन पाए जाने पर जब्ती की हुई कार्यवाही
छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अनुभाग अंतर्गत रसोई गैस सिलेण्डर के वेयर हाउस में सुरक्षा मापदण्डों की जांच करें तथा अवैधरूप से सिलेंडर परिवहन, भण्डारण और रिफलिंग करने पर कार्यवाही करें। साथ ही रसोई गैस का उपयोग वाहनों में करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसडीएम द्वारा संबंधित क्षेत्रों में निरीक्षण कर जांच की गई।
एसडीएम बलवीर रमन द्वारा छतरपुर बस स्टैण्ड पर वाहनों में सिलेंडरों की जांच की गई। साथ ही दुकानों और गुमटियों की जांच की गई। गुमटी की जांच में अवैध रूप से रिफलिंग करते हुए पाए जाने पर गैस सिलेंडर को खाद्य विभाग द्वारा मौके पर जब्त कर कार्यवाही गई। इसी क्रम में बिजावर एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी ने गैस सिलेंडर वेयर हाउसों की जांच करते हुए सुरक्षा मापदण्डो को देखा गया। एसडीएम राकेश शुक्ला द्वारा लवकुशनगर में गैस से चलने वाले वाहनो में सुरक्षा साधन उपलब्ध होने की जांच की गई। एक वैन में एलपीजी गैस का प्रयोग ईंधन के रूप में जाने पर वाहन का जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई। इसी प्रकार नौगांव एसडीएम विशा माधवानी ने लुगासी में अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेंडर पर की छापामार कार्यवाही। 11 सिलेंडर जब्त करने की हुई कार्यवाही। इसी प्रकार बड़ामलहरा में भी तहसीलदार द्वारा गैस सिलेंडर वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया।

.jpg)