31 बसों की आरटीओ की टीम ने की जांच, 2 मैजिक वाहन बगैर फिटनेश के पाए जाने पर जब्तछतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जिले में चल रही बसों सहित अन्य वाहनों के परमिट, फिटनेश, ओवरलोडिंग सहित सुरक्षात्मक साधन उपलब्ध होने की आरटीओ को जांच करने के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में आरटीओ की टीम द्वारा गुरुवार को कुल 31 बसों की जांच की गई। जिसमें नौगांव रोड पर 17 बसों एवं 14 बसों की जांच महोबा रोड पर की गई। जिसमें परमिट, फिजिकल फिटनेश, इमरजेंसी गेट, फायर सिलेंडर सहित ओवरलोडिंग की जांच की गई, जो दुरुस्त पाई गई। साथ ही 2 मैजिक वाहन बिना फिटनेश के चलते पाए जाने पर दोनों वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की गई और वाहनों को आरटीओ ऑफिस में रखा गया।
बसों के परमिट सहित सुरक्षात्मक साधनों की हुई जांच
December 28, 2023
Tags

