छतरपुर। जिले के नौगांव शहर में आबकारी विभाग ने साढ़े करोड़ रूपए की बियर को नष्ट किया है। आबकारी विभाग ने बुल्डोजर चलाकर बियर की बोतलों को चकनाचूर किया है।जानकारी के मुताबिक नौगांव में स्थित कॉक्स डिस्टलरी की एक्सपायर हो चुकी बियर की 37166 पेटियों पर आबकारी विभाग ने बुल्डोजर चलवाया है। बताया जा रहा है कि उक्त बियर वर्ष 2011-12 के स्टॉक की होने की वजह से नष्ट किया गया है। आबकारी अधिकारी बीआर वैद्य ने बताया कि उक्त बियर की कीमत 6 करोड़ 60 लाख रूपए है जिसे अधिकारियों के समक्ष नष्ट करवाया गया है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

