छतरपुर। पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पकड़े गए आरोपियों के नाम पुलिस ने नहीं बताए लेकिन पुलिस ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी 24 वर्षीय ग्राम लखरावन का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी ड्राईवर है जो ग्राम निवारी का है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि 18 दिसम्बर की घटना के आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पूर्व सरपंच की मौत होने से हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की लगातार सर्चिंग की गई और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि एक अन्य आरोपी को गुरूवार को पकड़ा गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

