पन्ना।जिले के पवई परिक्षेत्र अन्तर्गत खम्हरिया बीट में एक सुअर का शिकार आरोपीयो द्वारा किया गया। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो को मिलने पर गस्ती दल द्वारा सर्चिंग की गई तथा सुअर के शिकार के अवशेष बरामद किये गये जिसमे पाया गया कि सुअर का शिकार करेंट लगाकर किया गया है तथा उक्त वारदात करने वाले चार आरोपी भी गिरफ्तार किये गयें है। जिसमे कपूरा आदिवासी पिता गिरधईयां आदिवासी उम्र 55 वर्ष, गिरवर पिता झलकन आदिवासी उम्र 53 वर्ष, कल्लू पिता जिठुआ आदिवासी उम्र 45 वर्ष, राकेश उर्फ रक्कू पिता धुन्धा आदिवसी उम्र 26 वर्ष आदि को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपीयो के खिलाफ वन विभाग द्वारा 782/21 दिनांक 11.12.2023 के तहत वन अपराध प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही मे वन परिक्षेत्राधिकारी नीतेश पटेल, परिक्षेत्र सहायक शरद नागर, सर्वजीत दुवे वनपाल, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रभारी बीटगार्ड अशोक बागरी, सचेन्द्र मोहन, चेतन्य अहिरवार, रामजी गर्ग, दिनेश राठौर, गजेन्द्र आरख, सरोज सिंह, पारूल साहू, आदि।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

