Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सर्दी से बचाव के लिये पालिका प्रशासन जला रही अलाव

शहर के प्रमुख चौराहों सहित 15 स्थानों पर लग रहे अलाव, शहर के कई स्थानों पर बनाये गये रैन बसेरे 

महोबा।  शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ रही है सर्दी से जनता को बचाने के लिये पालिका प्रशासन द्वारा शहर के 15 स्थानों पर आग के अलाव लगाये जा रहे है। जिससे जनता को सर्दी के सितम से कुछ राहत मिल रही है। अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर सफाई नायक रामसेवक नगर पालिका के वाहन  पर लकड़ियां लादकर कर्मचारियों को साथ लेकर सभी चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर आग के अलाव लगा रहे है। नगर के सभी स्थानांे पर समय से पालिका के कर्मी लकड़ी लेकर पहुंच जाते है और अलाव लगा रहे है जिससे प्रमुख चौराहों पर आग का अलाव जलने से क्षेत्र वासी राहत महसूस कर रहे है। पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार का कहना है कि शीतलहर व सर्दी का प्रकोप बढ़ने से नगरीय क्षेत्र के प्रमुख स्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, आल्हा चौक, सुभाष चौक, ऊदल चौक, तमराई बाजार, सुभानी चौराहा, सहित लगभग 15 स्थानों पर प्रतिदिन आग के अलाव जलाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पालिका परिषद द्वारा रैन बसेरे भी बनाये गये है और उनमें सभी सुविधायें रखी गयी है। शहर में जल रहे अलाव की निगरानी करने के लिये ईओ के अलावा पालिका के सफाई नायक रामसेवक सभी स्थानों पर पहुंचकर निगरानी कर रहे है। 


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad