भारतीय किसान मोर्चा ने बाइक चालकों को वितरित किये हेलमेट
महोबा। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत रविवार को नगर के झलकारी बाई तिराहे पर बाइक चालकों को जागरूक करते हुये हेलमेट दिये गये है। भारतीय किसान मोर्चा के शिवशंकर सिंह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत सीओ यातायात उमेश चन्द्र के साथ टीआई शिवपाल सिंह, टीएसआई सुनील कुमार सिंह ने झलकारी बाई तिराहे पर पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम के तहत दो दर्जन से अधिक बाइक चालकों को हेलमेट दिये गये है। बाइक चालकों को हेलमेट शिवशंकर सिंह व सीओ यातायात ने दिये है और सभी को शपथ दिलायी कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करे जिससे सड़क दुर्घटनाओं दौरान हेलमेट का प्रयोग करने से व्यक्ति सुरक्षित रहे। यातायात नियमों का सभी से पालन करने की अपील की गयी है।

