मस्जिदों से हटवाए जा रहे लाउड स्पीकर, मुस्लिम समाज में आक्रोश
December 26, 2023
छतरपुर। सीएम के धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने के निर्देशों का पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मंदिर और मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की कार्यवाही लगातार जारी है, इसी बीच मंगलवार को तंजीम अताए मुस्तफा कमेटी के सदर हाजी शहजाद अली के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्यवाही को रुकवाने की मांग की है। कमेटी के सदर हाजी शहजाद अली का कहना है कि सीएम द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहीं भी लाउड स्पीकर हटाने का उल्लेख नहीं है। आदेश में सिर्फ क्षेत्र के आधार पर लाउउ स्पीकर की आवाज का पैमाना तय किया गया है, जिसका पालन मस्जिदों में किया जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा जबरन मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाए जा रहे हैं, जिससे समाज के लोगों में आक्रोश है। पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कमेटी ने कार्यवाही रुकवाने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।
Tags

