लोगों ने की प्रतिभावान खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
सब्बीर खान, टीकमगढ़। 20वीं राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में किया गया। जिसमें अपने टीकमगढ़ जिले के रोजी बानों एवं अक्सा बानों ने गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन करने में अपनी सफलता हासिल की। इसके अलावा जिले की संध्या सेन, काजल रैकवार, रोनक जहाँ ने भी गोल्ड मैडल तथा आकांक्षा प्रजापति व राधिका मिश्रा ने िसल्वर मैडल जीत कर सफलता दर्ज कराई है।
उक्त जानकारी प्रतिभावान खिलाडि़यों की कोच अंजली भटनागर द्वारा दी गई। जिन्होंने बताया कि बैटल परीक्षा में प्रथम स्थान सभी बच्चियों ने दर्ज किया है। जिससे जिले का नाम गौरांवित हुआ है। उक्त प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने पर जिले के जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ऊंचाई पर बढ़ने की ईश्वर से कामना की है।

