छतरपुर/ बिजावर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में कर में ब्लास्ट होने से अफरा तफरी मच गई, भाेला गिर मंदिर के पीछे मैदान में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई जिससे खड़ी मारुति कार धू धूकर जल गई, साथ ही कार में लगा एलपीजी सिलेंडर भी फट गया,
जिससे कार के परकखच्चे उड़ गए, मारुति कार यूपी-93, बीसी-9854 बिजावर के वार्ड नंबर 13 के निवासी नारायण विश्वारि की बताई जा रही है। जो उनके निज निवास के बगल में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खड़ी हुई थी। घटना दोपहर करीब 2 बजे की लगभग बताई जा रही है वही कार मालिक नारायण विश्वारी ने थाने में घटना की जानकारी दी जिस आधार पर थाना पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

