बेटियां परिवार और समाज की आधारशिला : राज्यपाल
December 22, 2023
भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि बेटियां परिवार और समाज की आधारशिला है। पुरुष जब शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है पर जब महिला शिक्षित होती है तो कई पीढ़ियों को शिक्षित और संस्कारवान बनाती है। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि समाज और देश तभी समृद्ध और सशक्त होगा जब बेटियां स्वस्थ, शिक्षित और स्वावलंबी होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा और कौशल तक ही सीमित नहीं रखते हुए, उन्हें देश सेवा और कर्तव्यों को सर्वोपरि रखने के लिए प्रेरित करें। शिक्षकों से कहा कि वर्तमान और भावी पीढ़ी में विचारशीलता और कर्तव्य के पालन के बीज बोने के लिए स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करें। राज्यपाल श्री पटेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। श्री पटेल ने बेस्ट स्टूडेंट के लिए कुमारी आयुषी, बेस्ट हाउस के लिए झलकारी हाउस, बेस्ट टीचिंग स्टाफ के लिए श्वेता त्रिपाठी और बेस्ट एडमिन स्टॉफ के लिए शंकर लाल को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता नीतू बरेला, कांस्य पदक विजेता दीपिका बरेला और आशा वर्मा को भी सम्मानित किया। श्री पटेल ने स्कूल प्रबंधन और छात्राओं के साथ समूह चित्र खिंचवाया और कन्या शिक्षा परिसर के वी.आई.पी. विजिटिंग नोट पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने परिसर में आम का पौधा भी लगाया।राज्यपाल श्री पटेल को बालिकाओं ने शौर्य के प्रतीक धनुष-बाण भेंट की। वार्षिक उत्सव में कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं की छात्राओं ने परिसर की शिक्षा-दीक्षा और प्रबंधन के बारे में अपने अनुभव बताए।
Tags

