
छतरपुर। विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में 14 दिसंबर को छतरपुर शहर के शा. उत्कृष्ठ उ.मा. विद्यालय कमांक-01 में जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चो एवं दिव्यांग व्यक्तियो के लिए खेलकूंद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे दिव्यांगजनों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राजूपत, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान प्रभारी अधिकारी राजीव सिंह सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, अरविन्द सिंह उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र, डायरेक्टर सीआरसी केन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ठ विद्यालय में आयोजित हुई खेलकूद एवं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जिले से 326 दिव्यांगजनों ने अपना पंजीयन कराया। इनमें अस्थि बाधित, दृष्टिबाधित, मानसिक मंदबुद्धि, मूक बधिर शामिल हैं। इसमें 251 दिव्यांगजनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। दिव्यांगजनों ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 100 मीटर दौड़, गोलाफेंक, रंगोली, चित्रकला, व्हीलचेयर, तबा फेंक सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
