छतरपुर। बोवनी का पूरा सीजन गुजरा जा रहा है लेकिन किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। कृषि उपज मण्डी छतरपुर में बनाए गए विक्रय केन्द्र पर सुबह से शाम तक इंतजार में खड़े किसान आखिरकार खाली हाथ लौट रहे हैं। एक तरफ प्रशासन पर्याप्त यूरिया खाद होने का दावा करता है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को केन्द्रों से खाली हाथ लौटाया जा रहा है।
गुरूवार को एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कृषि उपज मण्डी के छतरपुर केन्द्र में खाद लेने आए बरट सड़ेरी के किसान प्रतिपाल सिंह ने बताया कि वे कल भी दिन भर लाइन में लगकर खाली हाथ लौटे थे, आज भी उन्हें पता नहीं कि यूरिया मिलेगा अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि यूरिया की कमी बताई जा रही है इसके स्थान पर दूसरा खाद थमाया जा रहा है। इसी तरह एक और बुजुर्ग किसान तेजराम ने बताया कि नेता बड़े बड़े वादे कर वोट ले जाते हैं लेकिन हम किसानों को हो रही इस समस्या को देखने के लिए कोई नहीं आ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से किसानों को खाद दिलाने की अपील की है।दिन भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा खाद
December 14, 2023
Tags

