शहर के 55 स्थानों पर जल रहे है आग के अलावमहोबा। समूचा जिला फिलवक्त जबरदस्त सर्दी का सामना कर रहा है सुबह और शाम जबरदस्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। घर से लेकर बाहर तक लोग सर्दी से बचने के लिये आग के अलाव का सहारा ले रहे है आम जनमानस को सर्दी से राहत देने के लिये नगर प्रशासन भी कोई 55 स्थानों पर आग के अलाव जला रहा है इसके अलावा नागरिकों द्वारा भी आग के अलाव जलाये जा रहे है। सामाजिक संगठनों द्वारा आम जनमानस को सर्दी से बचाने के लिये गर्म ऊनी कम्बलों का वितरण उनके बीच किया जा रहा है। बीते चार दिनों से समूचे जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है दो दिनों तक यहां घना कोहरा छाया रहा। सूरज के भी दर्शन न होने से समूचा दिन सर्दी से परेशान होते दिखाई पड़े है शुक्रवार को दोपहर बाद यहां सूरज के दर्शन हुये तो लोग गुनगुनी धूप सेंकते दिखाई पड़े है शाम ढलने से पहले ही आम जनमानस अपने जरूरी काम, काज निपटाकर घरों की ओर पहुंच रहा है आस-पास के गांव से यहां बजार हाट करने वाले लोग भी सूरज ढलने से पहले गांव पहुंच रहे है।
जबरदस्त कड़ाके की सर्दी
December 29, 2023
Tags

