Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कलेक्टर ने ढ़डारी में तालाब, खेलमैदान और आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

अपने लक्ष्य ऊंचे रखें, मेहनत से पूरे करें: कलेक्टर संदीप जीआर

छतरपुर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने शुक्रवार को छतरपुर जनपद के ग्राम ढ़डारी में तालाब, खेलमैदान और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने तालाब के निरीक्षण कर जीर्णोधार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल परिसर में बने कुंए की सफाई कराने, परिसर में पौधरोपण करने, खेल मैदान में रनिंग ट्रैक तैयार करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थित पंजी का अवलोकन करते हुए बच्चों की कम उपस्थित पर असंतोष व्यक्त किया और शतप्रतिशत  उपस्थित बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बच्चों को मीनू के अनुसार ही पौष्टिक आहार दिया जाए। उन्हांेने रसोई का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने कहा कि आहार की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मुनगा के पत्तियों को भोजन में मिलाकर पकाएं। उन्होंने कहा कि मुनगा के पौधे आंगनवाड़ी में अधिक मात्रा में लगाए जाएं। कलेक्टर ने अपूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ढ़डारी में स्कूली बच्चों से संवाद किया। उन्हांेने कक्षा 12वीं के बच्चों से पूछा की वह क्या बनना चाहते हैं। छात्र-छात्राओं ने विविध क्षेत्रों में कैरियर बनाने की मंशा जताई। बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, आर्मी, लॉ, नर्सिंग, बिजनेस, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में जाने की रूचि व्यक्त की। कलेक्टर ने ऐसे बच्चों को जो भविष्य में डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हैं। उन्हें जिला चिकित्सालय का भ्रमण कराने और डॉक्टर की गतिविधियों का अवलोकन कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि जीवन में अपने लक्ष्य सदैव ऊंचे रखें। उन लक्ष्यों को पूरी लगन, क्षमता से मेहनत करें आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि हायर सेकेण्डरी स्कूलों में नीट, आईआईटी, इंजीनियरिंग, प्रवेश परीक्षाओं पुराने प्रश्न पत्र के सेट बच्चों को उपलब्ध कराएं। जिससे प्रवेश परीक्षाओं के पाठ्यक्रम प्रश्नों के स्तर आदि के विषय में जान सकें। कलेक्टर ने सभी स्कूलों में विभिन्न कैरियर संबंधी कटआउट लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के विषय में भी बच्चों को मार्गदर्शन दिया।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad