महोबा। थाना महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम कनकुवा से निकली नहर मे वीती रात्रि टेम्पो नहर मे गिरने से 35 वर्षीय चालक की डूवने से मौत हो गयी। प्रात जव ग्रामीण खेतो की ओर जा रहे थे टेम्पो नहर मे देख सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने गोता खोरो से शव तलाश करवा पंचनामा भर पी एम को भेजा।
वीती रात्रि मध्य प्रदेश के हरपालपुर निवासी अखिलेश कौशिक पुत्र स्व शिवकुमार कौशिक उम्र करीव 35 वर्ष अपना टेम्पो यू पी 93 टी 5564 थाना महोवकंठ क्षेत्र के ग्राम कनकुवा के रास्ते आ रहा था कि अकास्मिक टेम्पो नहर मे डूव गया जिसके परिणाम स्वरूप अखिलेश कौशिक चालक की नहर मे डूवने से मौत हो गयी।प्रातः जव कृषक अपने खेतो पर जा रहे थे। टेम्पो नहर मे डूवी देख सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक यशवन्त सिह मौके पर पहुँच चालक के शव को गाँव के गोता खोरो से तलाश करवायी गयी।पुलिस ने शव को कव्जे मे ले पंचनामा भर पी एम को भेजा। मृत्यक के परिजनो का रो रो कर वुरा हाल वना हुआ है। घटना के सम्वन्ध मे थाना प्रभारी निरीक्षक यशवन्त सिह का कहना है कि उपरोक्त नहर के रोड पर तेज मोङ के कारण टेम्पो नहर मे गिर गया जिससे चालक की मौत हो गयी।जवकि मृत्यक के छोटे भाई सौनू का कहना है कि मेरे भाई के पास से जो मोवाइल वरामद हुआ है उसकी सिम मोवाइल मे नही है न ही उसके पास से रूपये भी नही मिले।उपरोक्त मामले की जाँच पुलिस करने मे जुटी हुयी है।

