छतरपुर। छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने छतरपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी स्कूल संचालकों से अनुरोध किया है कि शीत लहर का प्रकोप होने के कारण स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों के कार्यक्रम खुले मैदान में न करें। कार्यक्रम स्थल में पण्डाल जरूर लगवाएं ताकि छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर शीतलहर का असर न पड़े।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि उन्हें स्कूल संचालकों से यह अनुरोध बच्चों के अभिभावकों की शीतलहर में चिंता के कारण करना पड़ रहा है । क्योंकि कई घंटों तक बच्चों के साथ अभिभावकों को भी खुले आसमान में बैठना पड़ता है इससे अभिभावक तक प्रभावित होते हैं तथा बच्चों पर भी ठण्ड का अवश्य प्रभाव पड़ता है। इसके लिये छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी ध्यान देने की बात कही है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

