छतरपुर। प्रदेश का मुखिया बदलते ही परिस्थितियों में बदलाव देखने को मिल रहा है। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुर्सी संभालते ही पहला आदेश जारी किया कि तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर धार्मिक स्थलों से हटाए जाएं, आदेश का पालन भी शुरू हो गया है। मुस्लिम धर्म के कई मस्जिद प्रभारियों ने स्वत: ही लाउड स्पीकर हटा लिए हैं। वहीं संकट मोचन मंदिर से भी स्वत: लाउड स्पीकर निकाल लिए गए।एसडीएम ने धर्मगुरूओं की ली बैठके, आदेश पर की चर्चा
कोतवाली में एसडीएम बलवीर रमण ने मस्जिद प्रभारियों की बैठक ली और उन्हें मुख्यमंत्री के आदेश से अवगत कराया। सभी प्रभारियों से कहा गया कि वे लाउड स्पीकर निकाल लें। प्रभारियों ने आदेश के पालन में लाउड स्पीकर निकाले जाने पर सहमति जताई। पूर्व में तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पटवारियों द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थानों से लाउड स्पीकर हटवाए गए।

