यातायात नियमों का पालन करने से कम होगी सड़क दुर्घटनायें, टीआई, टीएसआई व कोतवाली प्रभारी ने भी छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
महोबा। यातायात सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सीओ सिटी सदर रामप्रवेश राय व टीएसआई सुनील कुमार सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात सम्बन्धी सुरक्षा के टिप्स दिये। जागरूक करते हुये कहा गया कि वाहन चलाते समय यातायात नियम व संकेतों का पालन करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये और बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लायी जा सके। और शासन की मंशा भी पूरी हो सके। यह भी बताया गया कि शासन द्वारा प्रत्येक वर्ग यातायात पखवाड़ा मनाया जाता है और प्रतिदिन वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं से यह भी अपील की गयी कि वह यातायात नियमों का स्वम पालन करते हुये दूसरों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे। इसके अलावा अपने परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लायी जा सके और शासन की मंशा भी पूरी हो सके। यातायात पखवाड़े के दौरान सीओ सदर राम प्रवेश राय ने जहां एक ओर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया वही दूसरी ओर छात्र-छात्राओं को साइबर ठगों से सुरक्षित रहने के लिये महत्वपूर्ण टिप्स दिये है। इस मौके पर टीआई शिवपाल सिंह के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व समस्त छात्र-छात्रायें मौजूद रही।

