Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

शासन प्रशासन मौन, पन्ना जिले मे रेत का अवैध कारोबार जारी

पन्ना/  अजयगढ तहसील अन्तर्गत केन नदी के विभिन्न घाटो से तथा नदी के किनारे ग्रामीणो के खेतो से लगातार वर्षो से रेत का अवैध कारोबार रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। जिसके संबंध मे स्थानीय ग्राम वासीयो तथा मीडिया द्वारा अवैध कारोबार के संबंध मे समाचार एवं शिकायते की जा रही है। उसके बावजूद खनिज विभाग की मिली भगत से कोई कार्यवाही नही की जा रही है। कभी कभार औपचारिकता के तौर पर दो चार टै्रक्टर पकडकर कार्यवाही करना तथा समाचार पत्रो मे अपनी फोटो छपवा देना एवं वाह वाही तक कार्यवाही सीमित है। ज्ञात हो कि केन नदी पन्ना तथा छतरपुर के बीचो बीच से बहती है। जिसमे छतरपुर की सीमा की कुछ खदानो को रश्मित मल्होत्रा युफोरिया कंम्पनी के नाम से खदाने लिये है। लेकिन उक्त चालाक ठेकेदार द्वारा पन्ना की रेत मुफ्त मे निकालकर शासन को करोडो का चूना लगाया जा रहा है। उक्त अवैध कारोबार का लाभ खनिज अधिकारी रवी पटेल की मिली भगत से जिले के पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारीयो को मिलाकर लिया जा रहा हैं। जहां एक ओर उक्त अवैध कारोबार से केन नदी की धारा रोक कर व्याप्क स्तर पर जीव जन्तुओ को भारी नुकसान पंहुचाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पन्ना जिले की रेत लूट कर मालामाल हो रहे है। जिले की बीरा, चन्दोरा, चांदीपाटी, रामनई, फरस्वाहा, भीना, बरोली, उदयपुर, भानपुर, जिगनी, खरोनी सहित एक दर्जन से अधिक खदानो से रेत निकाली जा रही है, उधर दिन रात उक्त खदानो से एलएनटी पोकलेन मशीने लगाकर रेत निकाली जा रही है। नदी के अन्दर पानी से लिप्टर डालकर रेत निकालने का सिलसिला लगातार जारी है। उक्त अवैध कारोबार में छतरपुर तथा पन्ना जिले के अधिकारी पूरी तरह से लगे हुए है। बताया जाता है कि ठेकेदार मल्होत्रा द्वारा इसी अवैध कारोबार के चलते पन्ना जिले की खदानो का अनुबंध नही कराया है। क्योकि छतरपुर के नाम पर चोरी से पन्ना जिले से रेत निकाली जा रही है। जब से पन्ना जिले मे खनिज अधिकारी रवी पटेल पदस्थ है यह कारोबार निरन्तर चल रहा है। पूर्व मे खनिज मंत्री के ग्रह जिला होने के बावजूद इस अवैध कारेबार पर कोई अंकुश नही लगा है। जिससे यह मामला विपक्षी दल द्वारा उठाया गया था और यह मामला पूरे प्रदेश मे छाया हुआ था। लेकिन इतना सब होने के बावजूद जिले के अधिकारीयो की मिली भगत से यह अवैध कारोबार बंद नही हो रहा है। जहां एक ओर पन्ना जिले के लोगो को उक्त अवैध कारोबार से भारी नुकसान हो रहा है। आये दिन सडक दुर्घटनाए हो रही है तथा ओवर लोड वाहनो से सडको का भारी नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगो ने उक्त अवैध कारोबार रोके जाने की मांग प्रदेश के नव पदस्थ मुख्यमंत्री मोहन यादव से की है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad