सब्बीर खान, टीकमगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 टीकमगढ़ डॉ. सुनील श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि तत्संबंध में श्री श्रीवास्तव अपना उत्तर 27 दिसम्बर 2023 को स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। उत्तर संतोषप्रद नहीं होने अथवा विलंब से प्राप्त होने की स्थिति में नियमानुसार प्रस्तावित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसके लिए श्री श्रीवास्तव स्वयं जिम्मेदार होंगे।
ज्ञातव्य है कि सोशल मीडिया पर जारी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उमावि, कमांक-1 टीकमगढ़ के शिक्षक एवं शिक्षकाओं द्वारा स्कूल समय में संस्था में ही फिल्मी गानों पर डांस किया जा रहा है। इस वीडियो में श्री सुनील श्रीवास्तव स्वयं डांस करते दिखाई दे रहे है, जो शासकीय कर्मचारियों की आचरण संहिता के विपरीत है। उक्त कृत्य से यह स्पष्ट होता है कि श्री श्रीवास्तव के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की अवधारणाओं के विपरीत कार्य करते हुए शासनादेशों की अवहेलना की गई है। इस प्रकार श्री श्रीवास्तव का उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा (आचरण) नियम के विपरीत है। इसके लिए श्री श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तत्संबंध में श्री श्रीवास्तव अपना उत्तर दिनांक 27.12.2023 को स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करें। उत्तर संतोषप्रद नही होने अथवा विलंब से प्राप्त होने की स्थिति में नियमानुसार प्रस्तावित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसके लिए श्री श्रीवास्तव स्वयं जिम्मेदार होंगे।

