सिविल लाइन थाने की कानून व्यवस्था ध्वस्त, फिर भी अधिकारियों की मेहरबानी से अंगद की तरह जमे सिविल लाइन थानेदार
न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित महिला ने एसपी से की लिखित शिकायत
छतरपुर / सिविल लाइन थाने में कानून व्यवस्था ध्वस्त, फिर भी अधिकारियों की मेहरबानी से अंगद की तरह सिविल लाइन थाने में जमे सिविल लाइन थानेदार की मनमानी एक और कारनामा आया सामने, थाने में महिलाओं को भी नहीं मिल रहा न्याय, मारपीट की सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट लिखाने गई महिला को थाने से भगाया,
पीड़ित महिला ने एसपी से की शिकायत,मनवाती अहिरवार निवासी मोराहा ने बताया कि जब वह रात में अपने घर में थी तभी देवरा कल्लू अहिरवार एवं जेठ रामचरण अहिरवार घर के अंदर घुस आए और गाली गलौज देते हुए उसके साथ डंडों से मारपीट कर दी, मारपीट की रिपोर्ट लिखाने जब वह सिविल लाइन थाने गई तो पुलिस ने रिपोर्ट तो नहीं लिखी उल्टा उसे ही डाँट टपककर थाने से भगा दिया, पीड़ित महिला ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाइए..

