24 दिसंबर को शिविर में आकर लाभ लेने की जिले वासियों से की अपील
छतरपुर/ अंजुमन इस्लामिया सदर जावेद अली के सौजन्य से ग्रीन सिटी हॉस्पिटल भोपाल के द्वारा छतरपुर जिला अस्पताल में 24 दिसंबर दिन रविवार को निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क ऑपरेशन सिविल लगाया जाएगा, अंजुमन इस्लामिया सदर जावेद अली ने बताया कि उनके सौजन्य से यह आठवां शिविर लगाया जा रहा है, शिविर में दिल्ली के डॉक्टर मरीज को देखेंगे, जिसमें गुर्दा एवं मूत्र रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, कैंसर रोग, न्यूरो एवं स्पाइन, सर्जरी ऑपरेशन विभाग के डॉक्टर आकर मरीज को देखेंगे, सदर जावेद अली ने शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेने की जिले वासियों से अपील की...


