आज राममंदिर के समय पर होगी प्राण-प्रतिष्ठाछतरपुर। शहर की पुलिस लाइन के समीप नवनिर्मित लड्डू गोपाल मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन 108 कलशों के जल से हजारा भरा गया। आज अयोध्या में जिस समय भगवान राम के मंदिर में रामलला भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ठीक उसी समय उसी मुहूर्त पर भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा भी स्थापित होगी।आयोजन समिति के राकेश तिवारी ने बताया कि आचार्य ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत हजारा भरने का विधान संपन्न हुआ। 108 कलश में भरकर लाए गए अलग-अलग जल से भगवान का स्नान कराया गया। उन्होंने बताया कि आज 22 जनवरी को भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा, जो कि दिन भर चलेगा। उन्होंने शहरवासियों से आयोजन में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।
108 कलशों के जल से भरा गया लड्डू गोपाल का हजारा
January 21, 2024
Tags

