Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

स्वच्छता में खजुराहो नगर परिषद ने देश में 156वीं व वेस्ट जोन में 29वीं रैंक की हासिल

*!! सासंद वीडी शर्मा, विधायक अरविन्द पटैरिया , कलेक्टर संदीप जीआर, नपाध्यक्ष अरुण अवस्थी के निर्देशन व सीएमओ बसंत चतुर्वेदी की कड़ी मेहनत से मिली सफलता !!*

छतरपुर/ नगर परिषद खजुराहो स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणाम में पर्यटन नगरी खजुराहो को देश में 156वीं रैक एवं वेस्ट जोन में 25000 की जनसंख्या की श्रेणी में 29 वीं रैक प्राप्त हुई हैं। खजुराहो सासंद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक राजनगर अरविन्द पटैरिया, कलेक्टर एवं अध्यक्ष अरुण अवस्थी के निर्देशन में सीएमओ बसंत चतुर्वेदी की कड़ी मेहनत के चलते टीम ने लगातार स्वच्छता में वेमिसाल कार्य किये गये जिसमें खजुराहो द्वारा लगातार 108 दिवस का स्वच्छता का कार्यक्रम भी शामिल हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर परिषद की श्रेणी 15000-25000 की जनसंख्या के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।  उक्त स्वच्छ सर्वेक्षण में मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी, उपयंत्री विद्यासागर मिश्रा, स्वच्छता सहायक नोडल सुरेन्द्र खरे ने अहम भूमिका निभाई। सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने नगर परिषद की उपलब्धि का श्रेय स्वच्छताकर्मियों एवं आमजन को देते हुए खजुराहो को क्लीन बनाने में स्वयंसेवी संगठन, होटल प्रबंधन,व्यवसायी, वार्ड वासियों एवं पत्रकारबंधुओं को स्वच्छता की गतिविधियां सदैव तैयार रहने एवं सहयोग करने हेतु अभिनंदन प्रस्तुत किया गया हैं।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad