डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अमित सांघी के निर्देशन में अलीपुरा थाना प्रभारी डीडी शाक्य की बड़ी कार्यवाही
छतरपुर/ डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अमित सांघी के निर्देशन में अलीपुरा थाना प्रभारी डीडी शाक्य की बड़ी कार्यवाही, डेढ़ माह पूर्व हुई महिला की अंधे हत्या कांड का किया खुलासा,
पुलिस कंट्रोल रूम में आंधी हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी अमित सांघी ने बताया कि युवक महिला से दुष्कर्म करने के लिए घर मे घुसा था, महिला के जब इसका विरोध किया तो पप्पू आदिवासी ने महिला का सिर पकड़ कर पहले चारपाई के मिचवा पर पटक दिए इसके बाद महिला की साड़ी से उसका गला दबा दिया, इसके बाद पास ही में बने कुएं में महिला को फेंक दिया, पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पप्पू उर्फ परम आदिवासी निवासी अलीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया...


