Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कानून व्यवस्था पंगु : सर्राफा व्यापारी से फिर हुई लाखों की लूट


*!! अपराधियों में नहीं पुलिस का खौफ, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी के कारण थानेदार हुए सुस्त !!*

*!! व्यापारियों में दहशत, आये दिन हो रही चोरी लूट की घटनाएं, पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा !!*

छतरपुर/ अभी शहर के बीच-बीच हुई सर्राफा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लाखो की लूट का खुलासा नहीं हुआ था और लुटेरे ने एक नई वारदात को अंजाम दे दिया, ओरछा रोड थाना अंतर्गत देवपुर तिगैला के पास गुरुवार की रात एक सराफा व्यापारी को फिर लुटेरे ने अपना शिकार बनाते हुए जानलेवा हमला का लाखों के सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूट ले गए, इस साफ जाहिर है कि छतरपुर जिले की कानून व्यवस्था पंगु हो गई है और कानून व्यवस्था ध्वस्त,  आए दिन हो रही चोरी लूट से आम जनता और व्यापारी दहशत में है, वहीं लोगों का दबी जुबान में कहना है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी सादे हुए हैं जिस कारण थानेदार सुस्त होकर कार्य कर रहे हैं ऐसा लगता है जैसे जिले की पुलिस सुस्त और चोर लुटेरे चुस्त हो, 


जानकारी के अनुसार बृजेंद्र पिता राकेश सोनी उम्र 32 साल निवासी वनगाएं थाना ओरछा रोड गुरुवार की शाम करीब 6.10 बजे की घटना है। देवपुर में सोने चांदी की दुकान है जिसे बंद करके अपने गांव बाइक से जा रहे थे। देवपुर से कुछ दूरी पर पीछे से आ रही  सफेद बेलेरो क्रमांक एमपी 36 1056 ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी जिससे ब्रजेंद्र बाइक सहित झाड़ियों में घुस गया। उसी दौरान कार से तीन चार लोग उतरे और डंडे से बृजेंद्र के सिर पर हमला कर दिया। बैग छुड़ाया और कार लेकर मौके से फरार हो गए। बैग में 7 किलो चांदी और 80 ग्राम सोना सहित 50 हजार रुपए नगद एवं दुकान की चाबियां भी ले गए। घटना की जानकारी राहगीरों की मदद से पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बेहोश पड़े ब्रजेंद को उठाया थाने लेकर पहुंचे। ब्रजेंद्र के सिर और शरीर में मोदी चोट आई हुई है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad