छतरपुर। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तपस्या परिहार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज यानि कि 25 जनवरी 2024 सुबह 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (पुरानी विधानसभा) में आयोजित समारोह के दौरान राज्य स्तरीय उत्कृष्टता पुरस्कार राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल श्रीमती तपस्या परिहार के नेतृत्व में पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन किया गया, जिससे इस बार जिले का मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडऩे, जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत नुक्कड़ नाटक, संगीतमय कार्यक्रम, नए मतदाताओं को जागरूक करने द बैंड का आयोजन, प्रचार रथों से जागरूकता, पेंटिंग, दीवार लेखन, मैराथन, हस्ताक्षर अभियान आदि का क्रियान्वयन कराया था। उनके द्वारा किए गए इन सभी उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

