नृत्यांगनाओं ने अपने हुनर से सर्दी में बढ़ाई गर्मी
छतरपुर। बुन्देलखण्ड में सर्दी का कहर चरम पर है। इसके बावजूद संक्रांति पर्व के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही है। छतरपुर से सटे ग्राम बूढ़ा में 85 वर्षों से आयोजित हो रहे संक्रांति मेले में इस बार भी जमकर रौनक रही। आसपास के जिलों से आने वाले दुकानदारों ने यहां 200 से ज्यादा दुकानें लगाकर ग्रामीणों को खरीददारी के लिए आकर्षित किया तो वहीं 20 से ज्यादा गांव से आने वाले लोगों ने 4 दिनों तक इस मेले का आनंद उठाया।
मकर संक्रांति से प्रारंभ हुए इस मेले का समापन गुरूवार को हो गया। समापन के मौके पर परंपरा के मुताबिक यहां 5 घंटे तक लोकनृत्य राई की प्रस्तुतियां हुईं। बृजपुरा ग्राम के सरपंच पंकज मिश्रा ने बताया कि यह मेला हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़ा है। वर्ष भर गांव के लोग इस मेले का इंतजार करते हैं और आखिरी दिन जब लोकनृत्य राई की प्रस्तुति होती है तब जनता का सैलाब उमड़ता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। बाहर से आयीं नृत्यांगनाओं ने यहां लोकनृत्य राई की प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया। नृत्यांंगनाओं के हुनर, उनकी नृत्य कला और अदाओं ने सर्दी में भी गर्मी बढ़ा दी।

