छतरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अस्पताल, कार्यालय, बैरक, मैस, आवासीय परिसर सहित जिले के समस्थ थानों में सफाई अभियान चलाया गया। पुलिस लाइन परिसर के परेड ग्राउंड, बैरक, पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस अस्पताल, आरओ प्लांट, चाइल्ड पार्क, पेट्रोल पंप, पुलिस बैरक आदि स्थलों की अच्छे से सफाई की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने स्वयं सफाई अभियान में सहभागिता करते हुए संबंधित परिसरों का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस कार्यालय एवं थानों के परिसरों एवं पुलिस आवासीय परिसरों में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही जिले के सभी कार्यालयों एवं थानों के भवनों में साफ सफाई के पश्चात पुन: फाइलों एवं रिकॉर्ड दस्तावेजों को निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित तरीके से रखा गया।

