Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बुन्देलखण्ड को बनाना चाहते है अंतरिक्ष नगरी पलेरा के प्रखर ने दिखाया दिल्ली में जलवा

समीर खान, टीकमगढ़। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम मीटिंग हॉल में 3 दिवसीय स्मार्ट सिटी इंडिया का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न देशों के नए-नए स्टार्टअप शामिल हुए । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से प्रखर विश्वकर्मा भी इस वैश्विक कार्यक्रम का हिस्सा रहे । वे अपने स्टार्टअप एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलोजी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी कंपनियों के साथ संबंध बनाने की तैयारी कर रहे हैं । इस कार्यक्रम में उन्होंने कई बड़ी कंपनियां जैसे महिंद्रा  हुंडई उबोन फोनेपे केनरा बैंक सुज़ुकी अमेजॉन आदि से चर्चा की और अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर समझौता किया । इस कार्यक्रम में उप्र सरकार और मप्र सरकार भी हिस्सा थीं । इस कार्यक्रम के एग्जीबिशन हॉल में एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें देश तथा विदेश की कम्पनियों ने अपने द्वारा किए गए इन्नोवेशन आविष्कार तकनीक को सबके सामने प्रस्तुत किया । प्रखर का कहना है कि हम अब बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं । इसके साथ साथ अब हमे राष्ट्रीय स्तर तक ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापर करने और नई-नई तकनीकें विकसित करने में मदद मिल रही है । उन्होंने कहा कि वे बुंदेलखंड को ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जहां सम्पूर्ण विश्व विज्ञान और अध्यात्म के संगम को देखने के लिए बुंदेलखंड की पावन धरा पर आए ।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad