समीर खान, टीकमगढ़। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम मीटिंग हॉल में 3 दिवसीय स्मार्ट सिटी इंडिया का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न देशों के नए-नए स्टार्टअप शामिल हुए । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से प्रखर विश्वकर्मा भी इस वैश्विक कार्यक्रम का हिस्सा रहे । वे अपने स्टार्टअप एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलोजी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी कंपनियों के साथ संबंध बनाने की तैयारी कर रहे हैं । इस कार्यक्रम में उन्होंने कई बड़ी कंपनियां जैसे महिंद्रा हुंडई उबोन फोनेपे केनरा बैंक सुज़ुकी अमेजॉन आदि से चर्चा की और अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर समझौता किया । इस कार्यक्रम में उप्र सरकार और मप्र सरकार भी हिस्सा थीं । इस कार्यक्रम के एग्जीबिशन हॉल में एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें देश तथा विदेश की कम्पनियों ने अपने द्वारा किए गए इन्नोवेशन आविष्कार तकनीक को सबके सामने प्रस्तुत किया । प्रखर का कहना है कि हम अब बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं । इसके साथ साथ अब हमे राष्ट्रीय स्तर तक ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापर करने और नई-नई तकनीकें विकसित करने में मदद मिल रही है । उन्होंने कहा कि वे बुंदेलखंड को ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जहां सम्पूर्ण विश्व विज्ञान और अध्यात्म के संगम को देखने के लिए बुंदेलखंड की पावन धरा पर आए ।
बुन्देलखण्ड को बनाना चाहते है अंतरिक्ष नगरी पलेरा के प्रखर ने दिखाया दिल्ली में जलवा
January 20, 2024
Tags

