महाराजपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पान की फसल लगभग 200 एकड़ में की जाती है जिसमें एक हजार से भी अधिक पान कृषक पान की खेती करते हैं साथ ही उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है किसी के घर में शादी है तो किसी का बच्चा अपने मां-बाप के सपने पूरा करने के लिए बाहर पढ़ाई करता है किसी की किस्त जाना है तो कहीं कोई भूखे पेट सोने को मजबूर होगा। फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है और अब लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
तहसीलदार को दिया ज्ञापन
तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी पान कृषकों ने सोमवार की सुबह एकत्रित होकर महाराजपुर तहसीलदार को खराब फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने निवेदन किया है कि प्रत्येक पान किसान के खेत पर जाकर उसका सही सर्वे किया जाए एवं उचित मुआवजा दिया जाये।

