छतरपुर। खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम बमनौरा के रहने वाले रोहित मिश्रा ने बताया कि उसके पिता लखन लाल मिश्रा बीती शाम में एक समारोह में शामिल होने के लिए ग्राम भागवतपुर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में उर्मिल नदी के समीप मोड़ पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाईक क्रमांक एमपी 35 जेडबी 5381 के चालक ने लखनलाल की बाईक को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। लखन लाल घटना स्थल पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था तभी उत्तरप्रदेश के एक कलेक्टर का वाहन गुजरा। उन्होंने वाहन को रोककर लखनलाल के परिजनों को घटना की जानकारी दी और इसके बाद घायल लखनलाल को चंद्रनगर के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके परिजन भी पहुंच गए थे। चूंकि चंद्रनगर अस्पताल में चिकित्सक नहीं थे जिस कारण से परिजन लखनलाल को बमीठा ले गए। जब बमीठा अस्पताल में भी चिकित्सक नहीं मिले तो परिजन लखनलाल को जिला अस्पताल लाए जहां उसका इलाज किया जा रहा है। लखन लाल के चेहरे, पैर और हाथ में चोटें आई हैं।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

