छतरपुर। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सागर संभाग की जोन स्तरीय खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का आयोजन सागर में 29 एवं 30 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में संभाग की सभी डाइट के छात्राध्यापकों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में छतरपुर जिले की डाइट ने अपना परचम लहराया। डाइट नौगॉंव ने बालक एवं बालिका दोनों वर्ग की बालीवाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल प्रतियोगिता में बैडमिंटन में कपिल दीक्षित, तात्कालिक भाषण में रौनक परवीन, कहानी वाचन में शोभा अवस्थी, लघु कथा लेखन में क्षमा मुखरैया, निबंध में सुमित जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही मांडवी सोनी ने बाद विवाद प्रतियोगिता एवं रितिका चौधरी ने कैरम में दूसरा एवं शतरंज में धीरेन्द्र अहिरवार, तात्कालिक भाषण में चंदन साहू, कविता तथा निबंध में दीपाली तिवारी तथा चित्रकला में उमा अनुरागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।संस्थान प्राचार्य पीएल अहिरवार ने सभी छात्राध्यापकों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में सहयोगी रहे एनडी पाठक, आरके वर्मा, योगेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी का धन्यवाद दिया।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

.jpg)