छतरपुर। आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया जिला अस्पताल में उपचाररत एक महिला के प्राण अधिक रक्तस्राव के चलते संकट में थे और उसे तत्काल रेयर ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव की आवश्यकता थी। ब्लड बैंक में उक्त ग्रुप का एक यूनिट रक्त था लेकिन एक्सचेंज में ब्लड देने वाला कोई नहीं था। जब यह जानकारी आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान को मिली तो उन्होंने समाजसेवी संस्था संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी से संपर्क किया। सूचना मिलते ही श्री अवस्थी स्वयं रक्तदान करने पहुंचे और अपने अपने जीवनकाल का आठवां रक्तदान करते हुए महिला की जान बचा ली। श्री अवस्थी से मिले सहयोग के लिए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. श्वेता गर्ग ने समाजसेवी विपिन अवस्थी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं महिला के पति ने सभी सहयोगियों का आभार जताया है।
रक्तदान करते समाजसेवी विपिन अवस्थी
समाजसेवी विपिन अवस्थी ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान
January 05, 2024
Tags
