छतरपुर। छतरपुर जिले की एक मात्र बड़ामलहरा कांग्रेस विधायक रामसिया भारती के भाई का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वे बड़ामलहरा के एक पत्रकार को धमका रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बड़ामलहरा क्षेत्र में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए चर्चा का विषय बनी थी जिसमें कांग्रेसी विधायक रामसिया भारतीय भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होकर शपथ ले रहीं थीं। बीते रोज कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के ऑफीशियल फेसबुक पेज पर डाली गई एक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में बड़ामलहरा के पत्रकार नरेन्द्र दीक्षित ने यही तस्वीर पोस्ट कर दी। बताया गया है कि इसी कमेंट को पढऩे के बाद तुलसी लोधी नाम के व्यक्ति ने अपने आपको विधायक रामसिया भारती का भाई बताते हुए पत्रकार को मारपीट की धमकी दे डाली। तुलसी लोधी और नरेन्द्र दीक्षित के बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
पत्रकार को फोन पर धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को बड़ामलहरा के पत्रकारों ने थाना प्रभारी एवं एसडीएम को शिकायती ज्ञापन देते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में रामकृपाल शर्मा, प्रद्युम्न फौजदार, नरेन्द्र दीक्षित, नीरज पौराणिक, नितिन चौधरी, दिलीप अग्रवाल, जीतसिंह यादव, राजेश शर्मा, राजेश तिवारी, शफीक बेग, दीपक तिवारी, सोमू असाटी,अनिल दुबे, गोविन्द यादव, आशीष परिहार सहित अन्य क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे।

