महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा उर्मिल बांध, मझगवा बांध, बेला सागर बांध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी नें अधिशासी अभियंता से मझगवा बांध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ली तथा मझगवा बांध से कितने गांव को पानी दिया जाता है इसकी भी जानकारी ली एवं कितना क्षेत्रफल सिंचित किया जाता है इस वर्ष कितना पानी भर गया बांध के द्वारा कितनी नेहरों का संचालन किया जाता है अधिशासी अभियंता ने बताया कि मझगवा बांध से 32 ग्रामों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है बांध के पानी से लगभग 2600 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाता है बांध की कुल क्षमता 26.77उबउ है इस वर्ष बांध में कुल क्षमता 8.890 पानी भरा है इस बांध से आठ प्रमुख नहरें निकली है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

